अधूरी है मेरी सुबह
अधूरा है मेरा जहां
अधूरी है तेरे बिन ज़िन्दगी
अधूरा हूँ तेरे बिन मैं यहाँ
मेरे तड़पन की वजह तू है
दिल के धड़कनें की रजा तू है
अधूरा तेरे बिन लगे सब यहां
तेरे ही लिए अधूरा हूँ मैं
तू मेरे शामो का सरगम
तू मेरे होठों की हँसी
तू मेरे मेरे दिल की जुबान
मेरे आँसू मेरी खुशी
तू मेरी पहली दुआ
हर मन्नत में है नाम तेरा
तू मेरे चेहरे का नूर
तेरे बिन मैं हूँ कुछ कहाँ
तू अनकहे बोल है
तेरा मेरी सांसो पर जोर है
है हवा में घुल चुका मेरे चारो ओर
तेरे बिन सांस भी ना आये मुझे
तू अनकही सी पहेली
तू एक सुलझी सी दुनिया
तू उलझे लटो वाली
तेरी चाहत में मैं जिया
तू मेरी बेताबियाँ
बेकरारियाँ इंतज़ार
तू मेरी पहली नज़र
तू ही मेरा पहला प्यार
रातों में चाँद भी
अधूरा है तेरे बिना
सुबह को भी
मैं तेरी चाहतों में जिया
तेरे बिना जीना नही मुमकिन
ऐसे हालात है मेरे यहाँ
तू मेरे चाहत का है असर
तू मेरे होठों की हँसी
तू मेरे दिल की जुबां
अधूरा हूँ मैं तेरे बिन
अधूरा मेरा सारा जहां
अधूरी है मेरी सुबह
अधूरा है मेरा जहां
तेरे होने से हूँ मैं
तेरे बिन मैं कहाँ