अजीब असमंजस में थी
वो माँ!!!
गर्व करे या विलाप,
इसी उलझन में थी
वो !!!
समझ रही थी पर,
भूल जाना चाहती थी
वो माँ!!!
खबर तो थी पर,
बेखबर रहना चाहती थी
वो माँ!!!
तिरंगेमें लिपटे,
सपूत को देख
वो माँ!!!
आँसूबहाए या,
कुर्बानी पर बलिहारी जाए
बड़ी उलझन में थी
वो माँ…!!!
#Pulwama